Video दो युवको ने विद्युत पोल के तारों पर चलकर नदी पार की, जमा भीड़ बना रही थी वीडियो

गुलाबपुरा (सीपी जोशी) निकटवर्ती ग्राम आगूचा के निकट स्थित मानसी नदी स्थापित है, जिसके दोनों छोर पर परसरामपुरा व आगूचा गांव है। व बनेड़ा जाने के लिए मुख्य मार्ग मात्र एक पुलिया ही बची, जिस पर सड़क को पैदल पार करने के दौरान तेज बहाव के चलते दो युवक बह गए। गनीमत रही की, विद्युत पोल उनके पकड़ में आ गए, ओर इस दौरान विद्युत आपूर्ति भी बंद थी, और दोनों युवक ने अपनी जान तारों पर चल कर नदी पार करके बचाई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने मोबाइल से दृश्य फिल्मा रहे थे। जबकि अब नदी के पानी का बहाव कम हो रहा है।